एसबीआई म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें

अगर आप एसबीआई म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन किसी भी ऐप के जरिए डीमैट अकाउंट खोलकर एसबीआई म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। अगर आप म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन निवेश नहीं करना चाहते हैं तो आप सीधे एसबीआई बैंक या एसबीआई एएमसी के जरिए निवेश कर सकते हैं।

एसबीआई म्यूचुअल फंड क्या है

एसबीआई म्यूचुअल फंड एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी है जिसके माध्यम से आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है। एसबीआई म्यूचुअल सबसे पुरानी और भरोसे मंद म्यूच्यूअल फंड कंपनी है जोकि कई सालो से अच्छा रिटर्न दे रही है।

यदि आप एसबीआई बैंक में पैसे जमा करते होंगे तो अपने कभी न कभी एसबीआई म्यूच्यूअल फंड के बारे में जरूर सुना होगा। जिस तरह आप बैंक में पैसा जमा करते है उसी तरह आप म्यूच्यूअल फंड में भी पैसा जमा कर सकते है जिसमे आपको सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपाजिट से कई गुना ज्यादा फायदा मिलता है। परन्तु यह कोई सेविंग अकाउंट नहीं है यह एक इन्वेस्टमेंट प्लान है जैसे फिक्स्ड डिपाजिट, पोस्ट ऑफिस स्कीम, सुकन्या समृद्दि योजना आदि।

एसबीआई म्यूचुअल फंड स्कीम क्या है

एसबीआई म्यूचुअल फंड स्कीम से मतलब है आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी म्यूचुअल फंड स्कीम चुन सकते है , जैसे आप अपने बच्चो के भविष्य के लिए पैसा इक्क्ठा करना चाहते है और चाहते है कि बाकि सभी योजना (स्कीम ) से ज्यादा ब्याज मिले तो आप SBI Magnum Children’s Benefit Fund Savings Plan में निवेश कर सकते है, ऐसे ही अगर आप रिटायरमेंट के बाद एक इनकम प्राप्त करना चाहते है तो आप SBI Retirement Benefit Fund Aggressive Hybrid Plan में निवेश कर सकते है। लोगों की जरूरतों के हिसाब एसबीआई म्यूचुअल फंड स्कीम को लांच किया गया है।

म्यूचुअल फंड सही है या गलत

लोगों के मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि म्यूचुअल फंड सही है या गलत, इसका जवाब यह है कि म्यूचुअल फंड सही है। अगर आप लंबे समय के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने जा रहे हैं तो यह आपके लिए किसी भी सरकारी योजना या फिक्स्ड डिपॉजिट, पीएफ, पोस्ट ऑफिस स्कीम से कहीं बेहतर है क्योंकि यहां आपको लंबी अवधि में चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है और यहां आपको कम से कम मिलता है। ब्याज 12% प्रति वर्ष से लेकर 25% प्रति वर्ष तक हो सकता है। यह आपके द्वारा चुनी गई म्यूचुअल फंड योजना पर निर्भर करता है।

एसबीआई का सबसे अच्छा म्यूचुअल फंड कौन सा है?

यदि आप रिटर्न के हिसाब से बात करें तो एसबीआई का सबसे अच्छा म्यूचुअल फंड SBI Small Cap Fund है क्योकि यहां आपको लम्बे समय में 20% तक का रिटर्न मिल सकता है अगर पिछले पांच साल का डाटा देखा जाये तो SBI Small Cap Fund ने लगभग 27% का रिटर्न दिया है।

एक्सपर्ट का कहना है कि स्माल कैप म्यूच्यूअल फंड में अधिक जोखिम है परन्तु साथ में अधिक रिटर्न भी है। आपको अपने रिस्क के अनुसार ही स्माल कैप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहिए।

SBI Mutual fund schemeLast 15 Yr Return
SBI Small Cap Fund26.10%
SBI Bluechip Direct Plan Growth15.74%
SBI Flexicap Fund Direct Growth16.74%
SBI Focused Equity Fund Direct Plan Growth15.66%
SBI Equity Hybrid Fund Direct Plan Growth15.01%
SBI Nifty Index Direct Plan Growth13.12%
SBI Consumption Opportunities Fund Direct Growth17.68%

1 साल में म्यूचुअल फंड कितना रिटर्न देता है?

1 साल में म्यूचुअल फंड 10 से 25 % का रिटर्न मिल सकता है, यदि आप म्यूच्यूअल में एक साल के लिए निवेश करने जा रहे है तो ये जोखिम भरा भी हो सकता क्योकि म्यूच्यूअल फण्ड में अधिकतर निवेश इक्विटी यानि स्टॉक मार्केट में किया जाता है।

अगर मैं 20 साल के लिए एसआईपी में 1000 रुपये का निवेश करूं तो क्या होगा?

यदि आप म्यूच्यूअल में 1000 रूपये की सिप 20 साल के लिए करते है तो आपको 12% से लेकर 20% तक रिटर्न मिल सकता है। चलिए देखते अगर आपको इसी प्रकार से रिटर्न मिलता है तो आपको कितना पैसा मिलेगा।

एसबीआई म्यूचुअल फंड

यदि आप 1000 रूपये 20 साल के लिए sip करते है तो अपने 20 साल में कुल 2,40,000 रूपये निवेश किये जिसमे आपको 12% के हिसाब 9,99,148 रूपये का रिटर्न मिलेगा।

अगर आपको सालाना 15% का रिटर्न मिलता है तो आपके 2.4 लाख जमा करने आपको 15,15,955 रूपये का रिटर्न मिलता है, और 20% के हिसाब से यही पैसा आपको 31,61,479 रूपये मिलता।

Sukanya Samriddhi Yojana Vs Mutual Fund Which is Better 2024 – SSY vs Mutual Funds Hindi

Leave a Comment