म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है

यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहते है परन्तु इससे पहले आप जानना चाहते है कि म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है तो आपके बता दे म्यूचुअल फंड में कम से कम 10% से लेकर अधिकतम 30 % का ब्याज मिलता है। परन्तु आपको जानना चाहिए कि 30% और 10% किन वजह से मिलता है।

यह जानने पहले आपको यह जानना जरूरी है कि म्यूच्यूअल फण्ड क्या है और ये कैसे काम करता है। सभी आप इसी रहस्य को अच्छी तरह समज पाएंगे। तो चलिए समझते है म्यूच्यूअल फंड के बारे में।

म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड क्या है और कैसे काम करता है

म्यूच्यूअल फंड एक ऐसा फंड है, जिसमे बहुत सारे निवेशकों का पैसा जमा होता है और इस भी पैसो को मिलाकर एक फण्ड बनता है। परन्तु इस फण्ड को मैनेज और संभालने वाला भी कोई न कोई होना चाहिए। तो फिर यहाँ एंट्री होती है AMC (Asset Management Company ) की, जो इन सभी का ध्यान रखती है।

ऐसे में इस फंड से कैसे मुनाफ़ा बनाया जाये तो उसके लिए AMC एक फंड मैनेजर को रखती है। जिसे शेयर बाजार, मनी मार्किट, डेट फण्ड आदि सभी की जानकारी होती है। जो इस पैसो को सही जगह पर निवेश करके मुनाफा कमाता है और उसमे से कुछ कंपनी को मिलता है और कुछ निवेशकों को दिया जाता है।

म्यूचुअल फंड कितने साल का होता है

यदि आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है, तो आप यहॉँ पर एक एक साल कितना भी अधिक समय के लिए निवेश कर सकते है। परन्तु आपको यह पता होना चाहिए कि आप किस म्यूच्यूअल फंड स्कीम में निवेश कर रहे है। यदि आप ELSS (Equity linked saving scheme ) यानि टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश करते है, तो आप यहाँ 3 साल से पहले अपना पैसा नहीं निकल सकते। अगर आप ओपन एंडेड फंड में निवेश करते है तो आप किसी भी समय अपना पैसा निकाल सकते है।

यदि आप म्यूच्यूअल फंड में अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो आपको कम से कम 15 साल के लिए किसी भी स्कीम में निवेश करना चाहिए। यदि आप सिर्फ एक साल के लिए ही म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के लिए आ रहे है तो ये आपके लिए जोखिम भरा भी हो सकता है।

क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है

जी नहीं! ऐसा कहना गलत होगा कि म्यूच्यूअल फण्ड में आपका पूरा पैसा डूब सकता है क्योकि लम्बे समय में हमेशा खराब से खराब म्यूच्यूअल फंड स्कीम ने 10% का इंटरेस्ट दिया है।

म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा डूब सकता है ऐसा इसलिए कहा जाता है! क्योंकि इसमें ज़्यदातर पैसा शेयर बाज़ार में निवेश किया जाता है। परन्तु शेयर बाजार के आलावा बहुत वहुत ऐसी जगह है जिसमे म्यूच्यूअल फंड कम्पनी पैसा डालती है।

आप covid-19 का उदाहरण ले सकते है उस समय में सभी शेयर निचे गिर गए थे जिसके वजह से म्यूच्यूअल फंड भी गिर गया था, परन्तु आज के म्यूच्यूअल फंड और शेयर बाजार उस समय से दोगुना तेजी में है। लम्बे समय में हमेशा आपका पैसा बढ़ता ही है।

अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा है कि म्यूच्यूअल फंड भाग गया तो क्या होगा ?

सभी म्यूच्यूअल फंड को SEBI द्वारा रेगुलेट किया जाता है। आपका पैसा SEBI पास सुरक्षित है यदि म्यूच्यूअल फंड भाग जाये या डूब जाये तो आपका पैसा सही सलामत है आपका निवेश किया हुआ पैसा आपको वापस मिल जायेगा आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड

यदि आप म्यूचुअल फंड ज्यादा रिटर्न देने वाला फंड ढूंढना चाहते है तो आपको स्माल कैप म्यूच्यूअल फंड की तरफ जाना चाहिए क्योकि स्माल कैप म्यूच्यूअल फंड में सबसे अधिक रिटर्न मिलता है परन्तु इसके साथ उतना ही अधिक जोखिम भी होता है।

सबसे अधिक रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड

Mutual fund nameReturn in last 5 years
Quant Small Cap Fund Direct Plan Growth37.99%
Nippon India Small Cap Fund Direct Growth31.82%
HDFC Small Cap Fund Direct-Growth29.13%
Canara Robeco Small Cap Fund Direct-Growth25.11%
Canara Robeco Small Cap Fund Direct Growth29.70%
Disclaimer: Mutualfundjankari.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्‍यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।

Leave a Comment