म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है |Return On Mutual Fund

म्यूचुअल फंड में हर व्यक्ति उसके रिटर्न यानि ब्याज को देखकर ही निवेश करता है। पिछले 5 – 10 सालों में किसी म्यूचुअल फंड ने रिटर्न बना कर दिया इसी के आधार पर ज्यादातर लोग निवेश करते है। आज हम आपको बताएंगे कि म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है और साथ ही यह भी समझेंगे कि हमें किस म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए और जब हम किसी म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू करने जा रहे हैं तो हमें किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।

म्यूचुअल फंड में आपको 12% से लेकर 30% तक का ब्याज मिलता है यदि आप लम्बे समय ( कम से कम 10 साल ) के लिए निवेश करते है तो आपको औसतन 15% से 20% तक ब्याज मिलता है, यदि आप एक साल से पांच के लिए म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है तो आपको 15%, 20% 30%, 40 % का भी ब्याज मिल सकता है परन्तु कम समय के दौरान ये 12% से कम भी हो सकता है क्योकि ये शेयर मार्किट के ऊपर निर्भर करता है।

हम आपको कुछ म्यूच्यूअल फण्ड के उदाहरण लेकर भी दिखाएंगे कि किस म्यूच्यूअल फण्ड ने कितने समय में कितना ब्याज बना कर दिया।

1 साल में म्यूचुअल फंड कितना रिटर्न देता है

एक साल में कुछ म्यूच्यूअल फण्ड 10% से कम और 20% से ज्यादा ब्याज बना कर दे सकते है जैसे की आप “UTI Nifty 50 Index Fund Direct Growth” म्यूच्यूअल फण्ड को देख सकते है इस फण्ड ने पिछले एक साल में 25% का रिटर्न दिया है इसी अपने साल 2023 में 10000 रूपये इस म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश किये होते तो आपको 12500 का रिटर्न मिलता जोकि किसी भी FD, RD, NPS स्कीम में आपको नहीं मिलता।

3 साल, 5 साल और 10 साल में कितना ब्याज मिलेगा

यह निर्भर करता है कि अपने किस म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश किया है। यदि आप debt mutual fund में निवेश करते है तो आपको कभी भी 10% से अधिक रिटर्न नहीं मिल पायेगा वहीं अगर आप equity mutual fund में निवेश करते है तो आपको 15% से अधिक का ब्याज मिल सकता है।

यहां हमने कुछ म्यूचुअल फंड सूचीबद्ध किए हैं है जिन्होंने पिछले 3 साल या उससे अधिक में बहतर रिटर्न दिए है।

Index Fund Return June 2024

Small Cap Return June 2024

Flexi Cap Return June 2024

किस म्यूच्यूअल फण्ड में ज्यादा ब्याज मिलता है

यदि आप ज्यादा ब्याज वाले म्यूच्यूअल फण्ड चुनना चाहते है तो आप स्माल कैप म्यूच्यूअल फण्ड को चुन सकते है परन्तु आपको यह भी ध्यान रखना होगा इनमे रिस्क भी उतना है जितना ज्यादा यहां ब्याज मिलता है उतनी ही जल्दी नुकसान भी हो कसता है परन्तु 3 से 5 साल के लिए आप निवेश करने जा रहे है तो आपको कोई भी जोखिम नहीं है।

ज्यादा ब्याज पाने के लिए आपको ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड को चुनना चाहिए जिनका exit load और expanse ratio कम हो है।

मन लेते है Mutual Fund 1 में आपको 12% का ब्याज मिल रहा है और इसका expanse ratio 1% है और Mutual Fund 2 में आपको 13% का ब्याज मिल रहा है जिसका expanse ratio 2% है तो आपके लिए कोनसा म्यूच्यूअल फण्ड सही है।

आप में से ज्यादातर लोग कहेंगे Mutual Fund 2 क्योकि उसमे 13% का ब्याज मिल रहा है परन्तु अपने उसके expense ratio पर ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से आपको ब्याज मिला 11%

इसलिए हमेशा ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करें जिसका exitload और expanse ratio कम हो। आप Index Fund में निवेश कर सकते है इनका exitload zero होता है और आप कभी भी अपना पैसा निकल सकते है।

Disclaimer - म्युचुअल फंड में निवेश करना बाजार के जोखिम के अधीन है यदि आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं कोई भी घाटा होने पर mutualfund jankari.com वेबसाइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है सभी जरूरी दस्तावेज को ध्यान से पढ़ें और म्युचुअल फंड में निवेश करें।

Leave a Comment