क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है?: म्यूच्यूअल फंड में पैसा जमा करने से पहले, एक आम आदमी जिसका पहला सवाल हमेशा यही अगर म्यूच्यूअल फण्ड भाग गया तो क्या होगा, क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है? इसकी क्या गारंटी है कि पैसा नहीं डूबेगा। तो चलिए आज हम आपको विस्तार से बताते है कि क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है या नहीं।
हर कोई अपना पैसा बैंक में जमा करता है क्योंकि उन्हें भरोसा होता है कि बैंक नहीं भागेगा और बैंक उनके आसपास ही उपलब्ध है। इसलिए, लोग बैंक में पैसे जमा करते क्योंकि वह सुरक्षित रहता है और वे जब चाहें इसे निकाल सकते हैं और वे वर्षों से ऐसा कर रहे हैं।
आपको बता दें कि जिन बैंकों में आप पैसा जमा करते हैं उन सभी बैंकों का अपना म्यूचुअल फंड भी होता है। जैसे एसबीआई म्यूचुअल फंड, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड, आप इन सभी में भी पैसा जमा कर सकते हैं। ये कहीं नहीं जाने वाले हैं और आप अपने बैंक में जाकर ही इनमें पैसे जमा कर सकते हैं।
क्या गारंटी है कि म्यूचुअल फंड नहीं भगेगा
जैसा कि हमने आपको बताया कि आप जिस भी बैंक में पैसा जमा करते हैं, उन सभी बैंकों के पास अपने-अपने म्यूचुअल फंड होते हैं, जिनमें आप पैसा जमा/निवेश कर सकते हैं। आम आदमी को सबसे ज्यादा भरोसा बैंकों पर होता है, अब बैंक भी यही काम कर रहे हैं और लोगों को म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे हैं।
इससे बढ़कर कोई गारंटी नहीं हो सकती कि कोई म्यूचुअल फंड टिकेगा या नहीं। या फिर म्यूचुअल फंड सुरक्षित है या नहीं डूबेगा? आप बे झिझक म्यूच्यूअल फण्ड किसी भी बैंक या ऑनलाइन ऐप्प के माध्यम से पैसा निवेश कर सकते है। म्यूच्यूअल फण्ड 100% सुरक्षित है यह नहीं भागेगा।
क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है?
एक आम आदमी जिसे म्यूच्यूअल फंड की बिलकुल भी जानकारी नहीं है, सिर्फ ऐसे व्यक्ति का यही पहला सवाल होता है कि क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है या नहीं।
चलिए समझते है, म्यूच्यूअल फण्ड में अपने हर महीने 1000 रूपये SIP के माध्यम से जमा किये आपके जैसे ही किसी व्यक्ति ने 500, 1500, 2000 रूपये जमा किये। ये सारा पैसा इकठ्ठा होकर एक बहुत बड़ा फंड बन जाता है। जिसे एक फण्ड मैनेजर मैनेज करता है। यानि कि वह फण्ड मैनेजर इस फंड के पैसे को अलग अलग कम्पनिओं में निवेश करता है जिससे अच्छा रिटर्न मिले।
फंड मैनेजर कम से कम 150 से 200 कंपनियों में निवेश करता है। इन सभी 200 कंपनियों में कुछ प्रतिशत निवेश किया जाता है, जैसे A कंपनी में 1%, B कंपनी में 1.5 %, कुल 80% पैसा इस तरह 200 कंपनियों में निवेश किया गया है।
मान लीजिये, इन 200 कम्पनी में 10 कम्पनी डूब जाती है, लेकिन 190 कम्पनी तो अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिससे आपका मुनाफा बन रहा है। इस तरह से म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा बिलकुल सुरक्षित है और कभी डूब नहीं सकता।
Fixed Deposit vs Mutual Fund: फिक्स्ड डिपॉजिट या म्यूचुअल फंड कहाँ निवेश करें
Disclaimer: Mutualfundjankari.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।