क्या मैं एसआईपी में प्रति माह 500 का निवेश कर सकता हूं

जी हाँ, आप एसआईपी में प्रति माह 500 का निवेश कर सकते है। अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में हर महीने पैसे जमा करना चाहते है तो आप SIP के जरिये म्यूच्यूअल फंड किसी भी स्कीम में निवेश कर कस्ते है जहाँ आपको लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न मिलेगा।

आइए जानते हैं कि आपको 10 साल, 15 साल, 20 साल में कितना रिटर्न मिलेगा और यह भी जानें कि म्यूचुअल फंड में आपको कितने फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा, जिसके मुताबिक आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े – म्यूच्यूअल फण्ड कैसे काम करता है

10 साल तक एसआईपी में प्रति माह 500 का निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा

यदि आप म्यूचुअल फंड में हर महीने 500 रुपये निवेश करते है तो सालाना आप 6000 रूपये जमा कर रहे है उसके हिसाब से अपने 10 साल में कुल 60000 रूपये जमा किये, क्योकि म्यूच्यूअल फंड में कम से कम सालाना 12 % का रिटर्न मिलता है उसके हिसाब से आपको 10 साल बाद ₹1,16,170 मिलेगा जिसमें अपने ₹56,170 ब्याज कमाया है।

यदि आपको सालाना 15% का ब्याज मिलता है तो आपको 10 साल बाद ₹1,39,329 मिलेगा। जिसमे आपने ₹79,329 ब्याज कमाया है और आपको बता दे कि म्यूच्यूअल फण्ड में आपको 12% से लेकर 30% तक सालाना ब्याज मिलता है। यह म्यूच्यूअल फण्ड केटेगरी और स्कीम पर निर्भर करता है।

15 साल तक एसआईपी में प्रति माह 500 का निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा

अगर आप म्यूचुअल फंड में 500 रुपये की एसआईपी करते हैं तो आपको 15 साल बाद 2,52,288 रुपये मिलेंगे, जिसमें आपने कुल 90,000 रुपये का निवेश किया है। यह रकम आपके निवेश की रकम से दोगुनी होगी। यह ब्याज दर 12% प्रति वर्ष बताई गई है। अच्छे म्यूच्यूअल फंड में आपको और भी ज्यादा रिटर्न मिल सकता है।

अगर आपको यही इंट्रेस्ट रेट 12% के बजाए 15 % मिलता तो आपको 15 साल बाद ₹3,38,432 मिलेंगे। जहाँ अपने सिर्फ 90 हजार रूपये ही निवेश किये होंगे। मूअल फण्ड में आप जितने ज्यादा समय के लिए निवेश करते है आपको उतना ही ज्यादा रिटर्न देखने को मिलता है।

20 साल 500 SIP करने पर कितना मिलेगा

यदि आप 20 साल के लिए 500 की SIP करते है तो आपको 20 साल बाद ₹4,99,574 का रिटर्न 12 % सालाना ब्याज के हिसाब से मिलेगा। अगर आपका पैसा 15% के हिसाब से बढ़ता है तो आपको ₹7,57,977 रिटर्न मिलेगा।

Also read

Disclaimer: Mutualfundjankari.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्‍यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।

Leave a Comment