SIP Calculator: यदि आप म्युचुअल फंड के बारे में जानते हैं और इसमें निवेश करना अपने शुरू कर दिया है, तो आपके यहां पर काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है। एक्सपर्ट का मानना है कि म्यूचुअल फंड में आपको कम से कम 12% का सालाना चक्रवर्ती ब्याज मिलता है और यदि आप स्मॉल कैप म्युचुअल फंड या फिर हाइब्रिड म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो आपको ₹15% या 20% के हिसाब से भी रिटर्न देखने को मिल सकता है। परंतु आपको म्युचुअल फंड में लंबे समय के लिए निवेश करना चाहिए तभी आप इसमें अच्छा रिटर्न बना सकते हैं।
म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है
यदि इन्वेस्टमेंट की बात आती है तो सबसे पहले स्टॉक मार्केट और उसके बाद म्युचुअल फंड का नाम आता है स्टॉक मार्केट में आपको म्युचुअल फंड से अधिक रिटर्न देखने को मिलता है परंतु वहां पर उतना ही अधिक जोखिम भी होता है इसलिए लोग म्युचुअल फंड को चुनते हैं क्योंकि यहां पर कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न मिलता है।
यदि आप म्युचुअल फंड से करोड़पति बनना चाहते हैं तो यह भी संभव है म्युचुअल फंड में आपको सालाना 12% से लेकर 30% तक चक्रवर्ती ब्याज मिलता है। बड़े के म्युचुअल फंड और मिड कैप म्युचुअल फंड में आपको ज्यादातर 12% से लेकर 15% तक का ब्याज देखने को मिलता है। परंतु वही अगर आप स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो यहां आपको 20% से लेकर 30% तक सालाना ब्याज देखने को मिल सकता है।
10 साल तक 1000 रुपये SIP करें क्या होगा
म्यूच्यूअल फण्ड में आप जितना लम्बे समय तक पैसा निवेश करेंगे आपको उतना अधिक रिटर्न मिलेगा। चक्रवर्ती ब्याज समय के दौरान दोगुना, तीन गुना बढ़ता ही जाता है। चलिए देखते है यदि आप 10 साल के लिए म्यूच्यूअल फण्ड में हर महीने 1000 रूपये जमा करते है तो पको कितना पैसा मिलेगा। हर महीने 1000 रूपये जमा करने से आपने 10 साल में कुल ₹1,20,000 निवेश किये और 10 साल में आपको ₹2,32,339 का रिटर्न मिलेगा। जोकि आपके निवेश किये गए राशि का लगभग दोगुना है।
यह रिटर्न आपको 12% सालाना ब्याज दर के हिसाब से दिया गया है। क्योकि म्यूच्यूअल फण्ड में आपको कम से कम 7 वर्ष के अंतराल में इतना रिटर्न मिलन सम्भव है।
परन्तु आपको 15% की दर से सालाना ब्याज मिलता है तो आपको 120000 रूपये निवेश करने पर ₹2,78,657 का रिटर्न मिलेगा। यदि आप स्माल कैप या हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है तो आपको इतना रिटर्न मिल सकता है।
अगर मैं 20 साल के लिए एसआईपी में 1000 रुपये का निवेश करूं तो क्या होगा
यह ध्यान देनी बात है, आप जितना अधिक समय म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है कम्पाउंडिंग की वजह से आपको उतना ही अधिक रिटर्न मिलने की संभावना होती है। अगर आप किसी भी इक्विटी म्यूचुअ, 12 प्रतिशत सालाना ब्याज दर से 240000 रूपये निवेश करने पर ₹9,99,148 (10 लाख ) का रिटर्न मिलेगा।
अगर आपका पैसा 15% सालाना ब्याज बढ़ता है तो आपको मात्र ₹ 24,0000 निवेश करने पर ₹15,15,955 का रिटर्न मिलेगा।
यदि आप की आय 20000 रूपये महीना है तो आप 1000 रूपये महीना SIP करके अच्छा रिटर्न बना सकते है। म्यूच्यूअल फण्ड सिप उन लोगों के लिए बहतर वुक्ल्प है जो काम आय में लम्बे समय में ज्यादा पैसा बनाना चाहते है, आपको बता दे आप आप 500 रूपये महीना सिप करके करोड़पति भी बन सकते है।
अगर मैं 30 साल के लिए एसआईपी में 1000 रुपये का निवेश करूं तो क्या होगा?
इसी प्रकार अगर आप 30 साल के लिए 1000 रूपये महीना निवेश करते है तो आपको 12 % सालाना ब्याज दर से 3.6 लाख रूपये निवेश करने पर ₹35.29 लाख रूपये का रिटर्न मिलेगा। यह रिटर्न आपके जमा किये गयी राशि का लगभग 10 गुना है आप कल्पना भी नहीं कर सकते है आपको यह रिटर्न 15 या 20 प्रतिशत की दर से मिलेगा को कितना फायदा होगा। आइए देखते है।
अगर आपको 15 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज मिलता है तो आपको 30 साल बाद 70 लाख रूपये का रिटर्न मिलेगा जिसमे अपने मात्र 3.6 लाख रूपये निवेश किये होंगे।
और अगर आपका सालाना ब्याज दर 20% से मिलता है तो आपको 2.33 करोड़ रूपये का रिटर्न मिल सकता है।
Also read, – क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है?
Disclaimer - म्युचुअल फंड में निवेश करना बाजार के जोखिम के अधीन है यदि आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं कोई भी घाटा होने पर mutualfund jankari.com वेबसाइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है सभी जरूरी दस्तावेज को ध्यान से पढ़ें और म्युचुअल फंड में निवेश करें।