SIP 3000 : अगर मैं एसआईपी में 3,000 निवेश करूं तो क्या होगा

SIP 3000: यदि आप अपना पैसा बैंक सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपोसिट या किसी सरकारी योजना जैसे सुकन्या समृदि योजना, PPF, EPF आदि में जमा करते है और उससे भी ज्यादा ब्याज यानी रिटर्न पाना चाहते है तो आपको म्यूच्यूअल फण्ड में जरूर निवेश करना चाहिए। आप मात्र 500 रूपये महीना से शुरुआत कर सकते है। बहुत सारे लोगों को म्यूच्यूअल फण्ड पर भरोषा नहीं होता है, परन्तु आप अपने बैंक में जाकर भी अपना म्यूच्यूअल फण्ड खाता खोल कर पैसा जोड़ना शुरू कर सकते है। म्यूच्यूअल फण्ड में आपको बैंक, FD, PPF, EPF SSY सभी से अधिक ज्यादा रिटर्न मिलता है।

वाकई में म्युचुअल फंड निवेश करने या फिर पैसा इकट्ठा करने के लिए सबसे बेहतर स्कीम है। गरीब हो या अमीर एक तनख़्वाह पाने वाला व्यक्ति भी ₹3000 महीने जमा करके लंबे समय में करोड़पति बन सकता है, क्योंकि म्युचुअल फंड में कंपाउंडिंग इंटरेस्ट मिलता है। जिसकी वजह से आपको लंबे समय में काफी अधिक मुनाफा देखने को मिलता है। यदि कोई भी व्यक्ति जिसकी महीने की सैलरी 15000 से 20000 है, अगर वह ₹3000 महीना निकालता है तो वह कम से कम 12 प्रतिशत सालाना ब्याज दर से 15 साल में म्युचुअल फंड से ₹20 लाख आसानी से बना सकता है।

5 वर्षों के लिए प्रति माह 3000 एसआईपी | SIP 3000

अगर मैं 5 वर्ष के लिए म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करता हु, तो मुझे कितना रिटर्न मिलेगा, अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर रहे है तो आपको कम से कम 10 साल के लिए तो निवेश करना चाहिए, क्योकि लम्बे समय में कम्पाउंडिंग का अच्छा फायदा मिलता है। चलिए देखते है आपको कितना रिटर्न मिलेगा।

यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड में हर महीने 3000 रूपये 5 साल के लिए निवेश करते है तो आपने कुल जमा किये ₹1,80,000 और आपको कुल रिटर्न मिलेगा ₹2,47,459 जिसमे आपको ₹67,459 का फायदा हुआ।

10 वर्षों के लिए प्रति माह 3000 एसआईपी

अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में 3000 रूपये महीना 10 साल के लिए निवेश करते है तो आपको 12% सालाना ब्याज दर से ₹6,97,017 का रिटर्न मिलेगा । जिसमे आपने ₹3,60,000 निवेश किये, आप यहां देख सकते है, पांच साल और निवेश करने पर आपको कितना अधिक रिटर्न मिलेगा। आपको बता दे कि म्यूच्यूअल फण्ड में आपको कम से कम 12 % सालना ब्याज दर लम्बे समय में हमेशा मिलता है।

पिछले साल 2023 में सबसे अधिक म्यूच्यूअल फण्ड में लोगो द्वारा निवेश किया गया है, एक्सपर्ट का कहना है यदि कोई भी अपने पैसे को निवेश करके कम जोखिम में ज्यादा रिटर्न पाना चाहते है, तो फिर उन्हें म्यूच्यूअल फंड में ही निवेश करना चाहिए। म्यूच्यूअल फंड में इक्विटी में अधिक निवेश किया जाता है जिसकी वजह से अधिक रिटर्न मिलता है।

हर महीने 3,000 रुपए बचाकर 20 लाख, 30 लाख रुपये बना सकते हैं

यदि आप 3000 रूपये महीना बचाकर 30 लाख रूपये बनाना चाहते है तो आपको लगातार 20 साल तक म्यूच्यूअल फण्ड सिप में निवेश करना चाहिए। 12% सालाना ब्याज दर से आपको 20 सालों में ₹29,97,444 का रिटर्न मिलेगा। इन 20 सालो मैं आपने कुल ₹7,20,000 निवेश किया होगा जिसमे आपको ₹22,77,444 का मुनाफा होगा।

3000 रुपये महीने से बनाए 1 करोड़ 30 साल में

एक आम आदमी भी आसानी से 3000 रुपये महीना जोड़कर करोड़ो रूपये इकठ्ठा कर सकता है। SIP कैलकुलेटर के अनुसार अगर आप हर महीने 3000 रूपये रूपये म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है तो आप 30 साल में ₹10,80,000 रूपये जमा करेंगे , और आपका पैसा 12 % सालना ब्याज दर से बढ़ता है तो आपको 30 साल में ₹95,09,741 का मुनाफा होगा, ₹95,09,741 सिर्फ आपका ब्याज है, यदि आप इसमें आप अपना मूलधन जोड़ देते है तो आपको ₹1,05,89,741 रूपये मिलेगा।

परन्तु लम्बे समय में आपको पैसा निकालने पर long term capital gain tax देना होता है जोकि 10% होता है, यह टैक्स आपके मुनाफे में से 1 लाख रूपये के बाद लगता है यानि की आपको 9409741 रूपये पर 10% का टैक्स देना होगा। टैक्स देने के बाद आपके बैंक में 9548766.9 रूपये आएगा।

अगर आपका पैसा 15% सालाना ब्याज दर से बढ़ता है तो आपको 30 साल में 2,10,29,462 रुपये का रिटर्न मिलेगा। अगर आप 2 करोड़ रुपये का रिटर्न चाहते हैं तो आपको स्मॉल कैप, हाइब्रिड म्यूचुअल फंड या फ्लेक्सिबल म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए। यह हमारी राय नहीं है, आपको म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले अपना शोध अवश्य करना चाहिए।

यह भी पढ़े – अगर मैं 20 साल के लिए एसआईपी में 1000 रुपये का निवेश करूं तो क्या होगा

Disclaimer - म्युचुअल फंड में निवेश करना बाजार के जोखिम के अधीन है यदि आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं कोई भी घाटा होने पर mutualfund jankari.com वेबसाइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है सभी जरूरी दस्तावेज को ध्यान से पढ़ें और म्युचुअल फंड में निवेश करें।

Leave a Comment