Mutual Fund kya hai kaise invest kare | म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन निवेश कैसे करें

Mutual Fund kya hai kaise invest kare: म्यूच्यूअल फंड पैसो का एक पूल है, जिसमें छोटे- बड़े सभी निवेशक SIP और Lumpsum के माध्यम से निवेश करते है। म्यूच्यूअल फण्ड में आपको फिक्स्ड डिपाजिट, सेविंग अकाउंट, गोल्ड, प्रॉपर्टी या फिर किसी भी सरकारी योजना से अधिक ब्याज मिलता है। इसलिए ज्यादातर लोग म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना अपना पहला विकल्प रखते है।

म्यूच्यूअल फंड के जरिये आप शेयर बाजार में ही निवेश करते है, चूँकि ज्यादातर लोगो शेयर बाजार की जानकारी नहीं है, उससे होने वाले नुकसान से बचने के लिए भी लोग म्यूच्यूअल फंड को चुनते है जोकि शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है। म्यूच्यूअल फण्ड में आपको diversification का फायदा मिलता है।

क्योकि आपका पैसा किसी एक कम्पनी में निवेश नहीं किया जा रहा इसलिए इसमें शेयर बाजार के मुकाबले जोखिम भी न के बराबर है। अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में 10 से 15 सालों के लिए निवेश करते है तो निश्चित ही आपको सालना 15% का ब्याज मिलेगा।

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कैसे करें

म्यूच्यूअल फण्ड में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरिके से ही निवेश कर सकते है। परन्तु आपको निवेश करने से पहले यह जरूर समझ लेना चाहिए कि आपको कोनसे म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना चाहिए जिसमे आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले।

आगे हम आपको ये भी भी बताएंगे की आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है।

किस म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करें – kis mutual fund mein invest karen

म्यूच्यूअल फण्ड में जब निवेश की बात आती है तो समझ लीजिये की आप स्टॉक मार्किट में ही निवेश कर रहे है। परन्तु आप डायरेक्ट स्टॉक मार्किट में निवेश नहीं कर रहे, आप किसी AMC यानि Mutual fund company के माध्यम से निवेश कर रहे है जोकि आपके पैसो को manage करती है और सही जगह पर निवेश करती है ताकि आपको और company दोनों को अच्छा return मिले।

इस कार्य के लिए म्यूच्यूअल फंड कंपनी आपसे कुछ चार्ज लेती है जिसे Expanse ratio चार्ज कहा जाता है और हाँ अगर आप म्यूच्यूअल फंड से एक साल से पहले exit करते है तो आपको exitload का चार्ज भी देना पड़ता है।

ये दोनों चार्ज Active mutual में लिए जाते है अगर आप इन चार्ज से बचना चाहते है तो आप Passive mutual में निवेश कर सकते है।

म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन निवेश के तरीके

म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन निवेश करने के लिए आप Google Play Store से Groww, AngleOne, Zerodha, Upstox जैसे broking app के माध्यम से म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते है। इनमें से किसी भी App से आपको एक DematAccount बनाना होगा और फिर आप किसी भी म्यूच्यूअल फंड में निवेश शुरू कर सकते है।

आप चाहे तो बिना इन apps के भी ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है जैसे आप Nippon India Mutual Fund में निवेश करना चाहते है तो आपको direct, Nippon India की वेबसाइट पर जाकर निवेश करना होगा परन्तु वहाँ आप सिर्फ Nippon India के म्यूच्यूअल फण्ड में ही निवेश कर पाएंगे और किसी में नहीं।

आप चाहे तो अपने बैंक के app के जरिये भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है। Kotak, hdfc, icici, Axis इन सभी बैंक के अपने म्यूच्यूअल फंड भी है और आप इनके app के जरिये भी किसी भी म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते है।

म्यूचुअल फंड में offline निवेश के तरीके

म्यूच्यूअल फंड में ऑफलाइन निवेश करने के लिए आपको अपने नजदीकी म्यूच्यूअल फण्ड के ऑफिस या किसी भी बैंक में जाकर म्यूच्यूअल फंड में करने की पूछताछ कर सकते है।
आज के समय में सभी बैंक में म्यूच्यूअल फंड अकाउंट खोला जाता हैऔर आप वहाँ भी निवेश कर सकते हो जैसे SBI Mutual fund, Kotak mutual fund, BOI Mutual fund, Axis Mutual fund आदि

Top Mutual fund जिन्होंने पिछले 5 सालों में अच्छा return दिया

Mutual fund SIP kare Ya Lump sum

म्यूच्यूअल फण्ड में अगर आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प SIP हो सकता है क्योकि LumpSum के लिए आपके पास एक बड़ा अमाउंट होना चाहिए और आपको ये भी समझ होनी चाहिए कि Lumpsum investment कब की जाती है

अगर आप उस समय पर Lumpsum investment करते हो जिस समय मार्किट high हो या peak पर हो तो आपको नुकसान हो सकता है परन्तु वहीं अगर आप SIP करते हो तो आपको इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

क्योकि SIP आप हर महीने करते हो आज मार्किट high है तो कल मार्किट Down है तो आपको दोनों समय पर निवेश करने पर averaging का फायदा मिल जाता है। लम्बे समय तक SIP करने पर आपको Lumpsum से भी ज्यादा return देखने को मिलता है।

Disclaimer – म्युचुअल फंड में निवेश करना बाजार के जोखिम के अधीन है यदि आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं कोई भी घाटा होने पर mutualfund jankari.com वेबसाइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है सभी जरूरी दस्तावेज को ध्यान से पढ़ें और म्युचुअल फंड में निवेश करें।

Leave a Comment