Types of mutual fund detail

सभी को नमस्कार, स्वागत है आपका म्यूचुअल फंड जानकारी सीरीज के एपिसोड – 3 में पिछली पोस्ट और वीडियो में हमने जाना एक्टिव और पैसिव म्यूचुअल फंड के बारे में, आज हम जानेंगे कि म्यूचुअल फंड कितने प्रकार के होते हैं और सभी म्यूचुअल फंड के बारे में विस्तार से जानेंगे। चलिए वीडियो को शुरू करते हैं

मूल रूप से म्यूचुअल फंड 3 प्रकार के होते हैं और इन्ही म्यूचुअल फंड को मिला कर अलग-अलग फंड बनाये जाते है

  1. Equity mutual fund
  2. Debt Mutual fund
  3. Hybrid Mutual fund

मैं आपको इन सभी म्यूचुअल फंड का एक छोटा परिचय दे देता हूं लेकिन आज की इस पोस्ट या वीडियो में हम इक्विटी म्यूचुअल फंड के बारे में गहराई से जानेगे

इक्विटी म्यूचुअल फंड वे फंड होते हैं जो मुख्य रूप से इक्विटी में निवेश करते हैं

डेट म्यूचुअल फंड वे फण्ड होते है जो मुख्य रूप से डेट में निवेश करते हैं। जैसे किसी सरकारी कंपनी, या सरकार, और किसी कॉर्पोरेट को फिक्स इंटरेस्ट रेट पर कर्ज देना।

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड वे फंड होते हैं जो इक्विटी या डेट दोनों में निवेश करते हैं या अपनी पूंजी से निवेश कर सकते हैं निवेश करते हैं।

Equity mutual fund

जैसा कि नाम से पता चल रहा है, इक्विटी, इस  फंड में  अलग अलग  कंपनियों के शेयरों में  invest किया जाता  हैं। फंड मैनेजर पूरी कोसिस करते है की अलग अलग सेक्टर की कम्पनिओं में इन्वेस्ट करके बहतर से बहतर retrun बनाया जाये।  यही बस एक ऐसा फंड है जोकि डिपोसिट और debt base fund से बेहतर return देता है। इस फंड के साथ थोड़ा risk भी जुड़ा होता है जोकि शेयर बाजार के परफॉरमेंस पर depend करता है।

Types of Equity mutual fund

  • Large cap fund
  • Mid cap fund
  • Small cap fund
  • Multicap fund
  • ELSS

Large cap Fund

लार्ज कैप फंड वे फंड होते हैं जिसमे फंड ke total asset ka  80% लार्ज कैप कंपनियों में निवेश किया जाता है, लार्ज कैप में भारत की टॉप 100 कंपनी आती है ये कंपनी मिड कैप या स्मॉल कैप से ज्यादा stable  होती है agr aap  स्टॉक मार्केट मैं निवेश करना chahte hai  तो aap बिना किसी टेंशन के लार्ज कैप म्यूचुअल फंड में निवेश कर skte  है जिसमें आपका सलाना 12 से 13% ब्याज मिल जाएगा

Mid cap Fund

Mid  कैप फंड वे फंड होते हैं जिसमे फंड ke total asset ka  65% mid कैप कंपनियों में निवेश किया जाता है, mid  कैप में भारत की टॉप 101 से 250 तक कंपनी आती है। इस म्यूच्यूअल फण्ड में लार्ज कैप से ज्यादा रिटर्न मिलता है परन्तु ये फण्ड लार्ज कैंसे ज्यादा रिस्की होते है।

Small cap Fund

Small कैप फंड वे फंड होते हैं जिसमे फंड ke total asset ka 65% only small कैप कंपनियों में निवेश किया जाता है, small कैप में भारत की टॉप 250 को छोड़कर सभी कंपनियां आती है जो स्टॉक मार्किट में लिस्ट है।

इस म्यूच्यूअल फण्ड में लार्ज कैप और मिड कैप से ज्यादा रिटर्न मिलता है, ये म्यूच्यूअल फण्ड मिड कैप और लार्ज कैप से काफी ज्यादा रिस्की होते है।

Multi cap fund

इस फंड में कुल एसेट का 65% हिस्सा लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में बराबर-बराबर निवेश किया जाता है। इस फंड में फंड मैनेजर आर्थिक स्थिति के हिसाब से पोर्टफोलियो को बाजार के हिसाब से balance भी करता है।

Large and mid cap

इस फंड में कुल एसेट का 35% हिस्सा लार्ज कैप और 35% मिड कैप में निवेश किया जाता है। इस फंड में उन सभी लोगों को निवेश करना चाहिए जो बहुत कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं।

ELSS mutual fund

यदि आप टैक्स सेविंग करना चाहते हैं तो आप ELSS म्यूचुअल फंड निवेश कर सकते हैं, इस म्यूचुअल फंड की कुल संपत्ति का 80% इक्विटी में निवेश किया जाता है।

इस म्यूचुअल फंड में 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है, यानि कि आप 3 साल से पहले फंड से पैसा नहीं निकाल सकते , इस फंड में आपको tax deduction की धारा section 80C के तहत 1.5 लाख से कम छूट मिलती है

उम्मीद करता हूं आपको इक्विटी म्यूचुअल फंड के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी, अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में बताएं मैं आपसे पूछ सकते है

उन सभी सवालों के जवाब हम अगले पोस्ट या वीडियो में अवश्य देंगे,

अगले पोस्ट या वीडियो में हम जानेंगे कि डेब्ट म्यूचुअल फंड क्या है और यह कितने प्रकार का होता है, सुनिश्चित करें कि आपने अपने वेबसाइट को बुकमार्क और चैनल को सब्सक्राइब कर लिया है ताकि आप आने वाले पोस्ट और वीडियो को मिस न करें

आज के लिए बस इतना ही, आपको अगले पोस्ट या वीडियो में।

धन्यवाद!

Also Read,

Leave a Comment