Fixed Deposit vs Mutual Fund: फिक्स्ड डिपॉजिट या म्यूचुअल फंड कहाँ निवेश करें

Fixed Deposit vs Mutual Fund: फिक्स्ड डिपॉजिट करें या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करें। लोगो के मन में हमेशा यह सवाल रहता है किसमें ज्यादा फायदा है और कोई जोखिम तो नहीं। आज इसी के ऊपर बात करेंगे और देखने कि कोनसी स्कीम बहतर है। जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

यदि आप बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करते है तो आपको औसतन सालन 6 से 7% का ब्याज मिलता है जो की सेविंग अकाउंट से काफी बहतर है परन्तु यही पैसा आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है तो आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है परन्तु यहां कुछ जोखिम भी है। परन्तु मैं कहुँ कि आप बिना जोखिम के भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है और ज्यादा ब्याज प्राप्त कर सकते है। चलिए आगे इसके बारे में भी हम बात करेंगे।

Fixed Deposit vs Mutual Fund फिक्स्ड डिपॉजिट में कितना रिटर्न मिलता है

जैसा कि आप सभी जानते है फिक्स्ड डिपॉजिट में आपको कम से कम एक साल के लिए पैसा जमा करना पड़ता है परन्तु आप ज्यादा रिटर्न लेना चाहते है तो आप कम से कम 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करते है जिसमें आपको साल का 6 से 8% तक ब्याज मिलता है। चलिए हम मन मन लेते है कि आपने 1 लाख रूपये 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कर दिए है और आपको 5 साल बाद आपका 41,478रूपये ब्याज बनता है यानि की आपको मूलधन और ब्याज मिलाकर कुल 1,41,478 रूपये मिलता है।

चलिए अब देखते है यदि अपने म्यूच्यूअल फण्ड में अपने यही पैसे 5 साल के लिए जमा किये होते तो आपको कितने रूपये मिलते।

परन्तु इससे पहले लोगों के मन में यह भी सवाल होता है कि म्यूच्यूअल फण्ड में जोखिम भी है कही पैसा डूब गया तो क्या होगा। हम आपको इसका भी तरीका बताते है।

आप म्यूच्यूअल फण्ड में डेट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है जिसमे बिलकुल भी जोखिम नहीं होता और आप यहां बिना जोखिम झिझक के निवेश कर सकते है।

डेट म्यूचुअल फंड में कितना रिटर्न मिलता है

चलिए देखते है यदि आप डेट म्यूच्यूअल फन में 5 साल के लिए 1 लाख रूपये जमा करते हो तो आपको कितना रिटर्न मिलेगा।आपको बता दे कि म्यूच्यूअल फण्ड में आपको कम से कम 12% का सालाना ब्याज मिलता है चाहे आपको सबसे बुरा म्यूच्यूअल फण्ड क्यों ही न चुना हो। परन्तु फिर भी हम यहां 10% का उधाहरण लेके चलते है।

अपने 1 लाख रूपये किसी डेट म्यूच्यूअल फण्ड में जमा किये जिसमे आपको 5 साल में 10% का सालन ब्याज मिला तो आपको कुल मुनाफा हुआ ₹61,051 यानि कि आपका मूलधन और ब्याज मिलाकर आपकी कुल राशि होती है ₹161,051 आप यहां पर सीधा सीधा 20 हजार का अंतर् देख सकते है।

लेकिन अगर हम इस ब्याज को 12% की दर से लें तो आपको 5 साल में कुल ₹1,76,234 मिलेंगे, जो कि फिक्स्ड डिपॉजिट से दोगुना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Disclaimer: Mutualfundjankari.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्‍यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।

Leave a Comment