Mutual Fund or SIP – What’s the Difference?: क्या आप भी म्यूचुअल फंड और एसआईपी में निवेश को लेकर confused हैं? अगर आप यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आपकी financial goals के लिए कौन सा विकल्प बेहतर है, अगर आप इस article को 2 मिनट भी पढ लोगे तो आपको म्यूचुअल फंड और एसआईपी के बीच के अंतर पता चल जायेगा।
और आप यह भी निर्णय ले पाएंगे कि आपको कहाँ, कैसे और किसमें निवेश करना चाहिए। तो इस post को अंत तक जरूर पढ़ना ।
नमस्ते, दोस्तों! हमारे Blog “mutualfundjankri.com” में आपका स्वागत है, जहाँ mutualfund और finance से related सवालों को को सरल भाषा में समझाते है आज हम एक आम प्रश्न पर चर्चा करेंगे कि म्यूचुअल फंड और एसआईपी में क्या अंतर है? चलिए शुरू करते हैं।
अक्सर लोग म्यूचुअल फंड और एसआईपी को एक ही समझ लेते हैं परन्तु ये दोनों एक दूसरे से समन्धित होते हुए भी बिलकुल अलग है
Mutual Fund
म्यूच्यूअल फण्ड पैसों का एक पुल है, जिसमे छोटे, बड़े और आम लोग जैसे हम सभी निवेश करते है ताकि उन्हें बैंक या किसी भी सरकारी योजना से ज्यादा interest मिले, म्यूच्यूअल फण्ड में फण्ड मैनेजर इस पैसे को manage करते है, वे इस पैसे को stocks, bonds, securities आदि में निवेश करते है, जिससे आपका एक diversified portfolio बनता है और आपके return पर risk भी कम हो जाता है।
Example
मान लीजिये कि आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन आपको नहीं पता कि कौन से स्टॉक में निवेश करें। आप ऐसे म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं जिसमें कई तरह के स्टॉक हों। ऐसे फंड में निवेश करके, आपको फंड के पोर्टफोलियो में मौजूद सभी स्टॉक का एक छोटा हिस्सा मिलता है। यह diversification जोखिम को कम करने में मदद करता है, क्योंकि आपका निवेश किसी एक स्टॉक के प्रदर्शन से पर निर्भर नहीं है।
म्यूच्यूअल फण्ड में आप अपना पैसा कैसे निवेश कर सकते हो
अब बात करते है SIP यानि (SYSTEMATIC INVESTMENT PLAN) म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा निवेश करने के दो तरीके है SIP और LumpSum
- SIP
- Lumpsum
SIP (Systematic Investment Plan)
SIP म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का एक तरीका है जो आपको regularly हर महीने automatically एक fixed amount निवेश करने की अनुमति देता है। इस प्रकिर्या से निवेश करने आपको निवेश करने की आदत भी बन जाती है और आपको avraging का फायदा भी मिलता है
Example
एक बार में 10,000 निवेश करने के बजाय, आप हर महीने 1,000 उसी इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का निर्णय लेते हैं। समय के साथ, यह विधि market volatility को कम करने में मदद करती है, क्योंकि आप कीमत कम होने पर आपको अधिक यूनिट्स मिलते है और कीमत अधिक होने पर कम यूनिट्स मिलते है जिसे Averaging भी कहा जाता है।
अब आपको पता चल गया होगा कि म्यूच्यूअल फण्ड और SIP क्या है और दोनों में क्या अंतर है
Lumpsump
म्यूच्यूअल फण्ड में जब आप एक बार में सारा पैसा निवेश कर देते है तो उसे lumpsum कहा जाता है। lump sum करने के भी फायदे और नुकसान है, जब मार्केट down होता हैं तो lumpsum करने में ज्यादा फायदा होता है परन्तु जब मार्किट महंगा हो तो lumpsum करने में काफी नुकसान हो सकता है परन्तु अगर आप लम्बे से के लिए lumpsum कर रहे है तो आपको इस दौरान कोई भी नुकसान नहीं है।