एसबीआई म्यूचुअल फंड: यदि आप अपने पैसे पर अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो आपको FD, RD, PPF को छोड़कर म्यूच्यूअल फण्ड में अपना पैसा जमा करना चाहिए। यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा निवेश करते है तो आपको 10% से लेकर 30% तक सालाना ब्याज देखने को मिलता है। आज हम बात करने वाले है एसबीआई म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है और एसबीआई के सभी स्माल, लार्ज और मिड कैप म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में बात करेंगे किस म्यूच्यूअल फण्ड ने कितना ब्याज दिया।
आज के समय में सभी को पता है, म्यूच्यूअल फण्ड और शेयर बाजार दोनों से ही अच्छा रिटर्न मिलता है परन्तु शेयर बाजार में अधिक जोखिम होता है। इसलिए वहां कम लोग निवेश करते है, परन्तु फिर भी आप डायरेक्ट या इनडाइरेक्ट शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है तो म्यूच्यूअल फन एक सही विकल्प है। यहाँ आप SIP के जरिये थोड़ा थोड़ा पैसा पैसा निवेश कर सकते है।
एसबीआई स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ में कितना ब्याज मिलता है
यदि आपने पिछले पांच सालों से एसबीआई स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ में हर महीने 5000 रूपये एसआईपी कर रहे होते तो आज आपको 3 लाख के निवेश पर 6.3 लाख का रिटर्न मिलता है। एसबीआई स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ की शुरुआत 18 नवंबर 2013 को हुई थी। उस समय से अगर आप निवेश कर रहे होते है आपके पास आज ६ लाख के निवेश पर ३० लाख रूपये का कार्पस होता।
हालांकि स्माल कैप म्यूच्यूअल फंड में ज्यादा जोखिम होता है, परन्तु यहाँ आपको सबसे अधिक रिटर्न भी मिलता है। यदि आपको उम्र 30 वर्ष से कम है तो आपको शुरुआत में स्माल कैप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहिए।
एसबीआई मैग्नम मिड कैप डायरेक्ट प्लान ग्रोथ कितना ब्याज मिलता है
यह मिड कैप म्यूच्यूअल फण्ड है जिसमे इस म्यूच्यूअल फण्ड में 65% मिड कैप कम्पनी की इक्विटी में निवेश करते है। यदि आपने 5 साल पहले एसबीआई मिड कैप म्यूच्यूअल फण्ड में 5000 रुपये SIP निवेश किया होता तो आपको आज 3 लाख के निवेश पर 5.8 लाख का रिटर्न मिलता है। यह रिटर्न एसबीआई मिड कैप म्यूच्यूअल फण्ड के पिछले 5 साल के आधार पर SIP कैलकुलेटर से निकाला गया है।
एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ में कितना ब्याज मिलता है
अगर आप एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ में हर महीने 5000 रूपये की एसआईपी करते तो 3 लाख रूपये के निवेश पर पांच साल में आपको 5.24 लाख का रिटर्न मिलता। आपको बता दे कि जो लोग बहुत कम जोखिम लेना चाहते है और रिटर्न भी बनाना चाहते है उनके लिए एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ सबसे बहतर विकल्प है।
एसबीआई म्यूचुअल फंड स्कीम
एसबीआई म्यूचुअल फंड स्कीम | पिछले तीन साल का ब्याज |
SBI small cap fund | 26.14% |
SBI Magnum midcap fund | 26.40% |
SBI long-term equity fund | 25.71% |
SBI Bluechip fund | 14.46% |
SBI Contra fund | 31.81% |
SBI PSU fund | 43.36% |
SBI Nifty index fund | 14.46% |
SBI gold fund | 8.94% |
SBI large and mid-fund | 22.24% |
SBI Technology opportunities fund | 20.06% |
एसबीआई म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें
यदि आप एसबीआई म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। ऑफलाइन एसबीआई म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए आप अपने एसबीआई बैंक में जाकर अपना डिमैट अकाउंट या म्युचुअल फंड का अकाउंट खुलवा सकते हैं और वहां से अपना इन्वेस्टिंग शुरू कर सकते हैं। आपको एसबीआई बैंक द्वारा लॉगिन आईडी पासवर्ड दिया जाएगा व और आप एसबीआई म्युचुअल फंड “Inves Tab” app के द्वारा अपने सभी इन्वेस्टिंग को देख पाएंगे।
Sukanya Samriddhi Yojana Vs Mutual Fund Which is Better 2024 – SSY vs Mutual Funds Hindi
या फिर आप किसी भी निवेश ऐप के जरिए ऑनलाइन अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं और उसमें म्यूचुअल फंड विकल्प पर जाकर एसबीआई म्यूचुअल फंड की किसी भी स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यह सबसे आसान और सरल तरीका है, जिससे आप आसानी से एसबीआई म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट होना जरूरी है और यह 1 से 2 दिन में खुल जाता है। इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक कार्ड की जरूरत पड़ेगी।