Types of Mutual fund | म्यूच्यूअल फण्ड कितने प्रकार के होते है

हेलो नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका म्यूचुअल फंड जानकारी सीरीज के दूसरे पोस्ट में, पिछले पोस्ट में हमने जाना म्यूचुअल क्या है कैसे काम करता है, क्यों आपका यहां बिलकुल भी नुक्सान नहीं होगा

अगर आपने इस पोस्ट या वीडियो को नहीं देखा हैं तो आप उस पोस्ट या वीडियो को भी देख सकते हैं आज हम जानेंगे कि म्यूचुअल फंड कितने प्रकार के होते हैं, वैसे तो म्यूचुअल फंड इतने सारे हैं आप गिनते गिनते थक जाएंगे।

परन्तु हम बेसिक टू एडवांस की सीरीज में, तो हम बिल्कुल बेसिक से जानेंगे कि ( Types of Mutual fund) म्यूचुअल फंड कितने प्रकार के होते हैं।

तो चलिए शुरू करते है,

म्युचुअल फंड 2 प्रकार के होते हैं

  1. Active Mutual fund
  2. Passive mutual fund

सबसे पहले जान लेते हैं active mutual funds क्या होते हैं या ये कितने प्रकार के होते हैं

एक्टिव म्यूचुअल फंड 2 प्रकर के होते हैं

Direct mutual funds और regular mutual funds

Direct mutual funds का मतलब है आप जब म्यूचुअल फंड में निवेश करते है तो आप सीधे AMC में निवेश कर रहे हैं, यानी म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी में निवेश कर रहे है जिससे निवेश की लागत कम हो सकती है।

Regular mutual funds में जब आप निवेश करते हैं तो इसके बीच में एक बिछोलिया होता है, जिसके म्यूचुअल फंड ब्रोकर के नाम से जाना जाता है, जिसकीवजह से म्यूचुअल फंड में निवेश करने की लागत बढ़ जाती है उदाहरण के लिए, PhonePe या कोई अन्य डिस्ट्रीब्यूटर।

मान लीजिए अपने 1000 रुपए किसी रेगुलर म्यूचुअल फंड में निवेश किये। तो 1000 रूपये में से 20 रूपये म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी को डिस्ट्रीब्यूटर (PHONEPE ) को देने पड़ेंगे और 980 रूपये ही म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट हो पाएंगे।

Passive mutual fund (पैसिव म्यूचुअल फंड) क्या होता है या कितने प्रकार के होते हैं

पैसिव म्यूचुअल फंड इंडेक्स की कार्बन कॉपी की तरह है, ये म्यूचुअल फंड 100% निफ्टी या सेंसेक्स को कॉपी करते हैं, दोनों बेंचमार्क के पोर्टफोलियो में जितने भी स्टॉक होते हैं, वही सभी स्टॉक होते हैं पैसिव म्यूचुअल फंड यानि कि इंडेक्स म्यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो में होते हैं

अब जब ये फंड बेंचमार्क को COPY करते हैं तो इनमें किसी भी फंड मैनेजर की जरूरत नहीं पड़ती तो इनका एक्सपेंस रेशियो जीरो होता है

आपको ये जानकर खुशी होगी कि जितने भी एक्टिव म्यूचुअल फंड होते है लॉन्ग टर्म में वो कभी भी इंडेक्स म्यूचुअल फंड से ज्यादा रिटर्न नहीं बना पाते , बहुत कम ये म्यूचुअल फंड है जो इंडेक्ससे ज्यादा रिटर्न बना पाते है ,

ये म्यूचुअल फंड का अभी बेसिक है ज्यादा लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता, अगले पोस्ट और वीडियो में हम या गहराई से जानेंगे म्यूचुअल फंड के प्रकार के होते है

जैसे इक्विटी, डेट, हाइब्रिड, लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप आदि। अगला वीडियो मिस न हो जाए अपना चैनल सुनिश्चित करें को सब्सक्राइब कर लिया है मिलते है अगले वीडियो में।

धन्यवाद!

Also read,

Leave a Comment